Back

Hindi teaching workshop by Fullmarks

25 सितंबर 2024 को महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल जयपुर और फुलमार्क्स पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वावधान में विद्यालय परिसर में हिंदी शिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जयपुर के 52 प्रतिष्ठित विद्यालयों के करीब 150 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। इस कार्यशाला में प्रशिक्षक डॉ. प्रोमिला चोपड़ा जी ने NEP 2020 एवं NCF के मुख्य बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए हिंदी शिक्षण को रोचक बनाने की आसान युक्तियाँ सिखाईं। उन्होंने बताया कि नवीन शिक्षा नीति में सरकार ने शिक्षण के पुराने तरीकों के स्थान पर व्यावहारिक शिक्षण, कौशल प्रशिक्षण एवं जॉयफुल लर्निंग पर ज़ोर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार भाषा शिक्षण विशेषतया हिंदी भाषा द्वारा विद्यार्थियों में जीवन मूल्यों, क्रिटिकल थिंकिंग और भारतीय संस्कृति की अवधारणा का विकास किया जा सकता है। उन्होंने कई मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से कार्यशाला को रुचिकर बनाया, इन आसान गतिविधियों द्वारा सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को खेल-खेल में कई बिंदु स्पष्ट किए जा सकते हैं। आज की पीढ़ी को हिंदी भाषा द्वारा समस्या समाधान के लिए व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित किया जा सकता है, जिसकी आज के समय में बहुत अधिक आवश्यकता है।

विद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एस एस सांगवान के सानिध्य में उप-प्राचार्या श्रीमती प्रमेंद्र खंगारोत एवं हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. रत्ना शर्मा ने डॉ. प्रोमिला चोपड़ा, फुलमार्क्स पब्लिकेशन एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कॉर्डिनेटर डॉ. अन्नु माथुर , डॉ सोनिया आहूजा भी उपस्थित रहीं।