Back

Maharani Gayatri Devi Girls’ School organized a Language Summer Camp for students

भाषा समर कैंप हेतु महारानी गायत्री देवी गर्ल्स स्कूल द्वारा जुलाई माह में भाषा समर कैंप हेतु कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं की गतिविधियां कराई गई।

इस परियोजना में विद्यालय की 100 से 150 छात्राओं ने भाग लिया ।

इन गतिविधियों में छात्राओं ने क्रमशः

A. स्व-अध्ययन और भाषा से परिचय के अंतर्गत विभिन्न भाषाओं में संवाद एवं दैनिक जीवन में बातचीत आदि में प्रयोग होने वाले विभिन्न भाषाओं के शब्दों एवं वाक्यों को लिखना एवं बोलना सीखा।

B. कला और संस्कृति के अंतर्गत

नृत्य, कविता, गीत गायन से संबंधित गतिविधियाँ करवाई गईं।

C.चित्रकारी /पाक कला, क्षेत्रीय भाषा से जुड़े क्षेत्रीय व्यंजन की सरल रेसिपी या लोकचित्र बनाए गए ।

D. सुनना और बोलना

छात्राओं द्वारा क्षेत्रीय भाषाओं में बातचीत और छोटे-छोटे संवाद नाटक के संवाद प्रस्तुत किए गए स्व परिचय दिया गया साथ ही अपनी कला का प्रदर्शन भी किया गया।