एम जी डी गर्ल्स स्कूल, जयपुर में 2 अगस्त को 'शब्द सारथी' हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। कक्षा 8 से 11 तक की छात्राओं के लिए आयोजित इस कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ डॉ. संतोष चारण ने छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने छात्राओं को रोचक ढंग से वक्तृत्व कला को निखारने के टिप्स दिए। इस कार्यशाला में डॉ. चारण के प्रभावशाली वक्तव्य ने छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने छात्राओं को वाद-विवाद, भाषण, कविता लेखन एवं वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में समझाया। मंच पर की जाने वाली सामान्य त्रुटियों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी विषय से न भटकें और अंत ऐसा हो कि श्रोताओं के अंदर और सुनने और जानने की प्यास जागृत हो। आत्मविश्वास, विषय पर पकड़, श्रोताओं के साथ जुड़ाव एवं आई कॉन्टेक्ट एक वक्ता के लिए बहुत आवश्यक है। छात्राओं ने भी अपने प्रश्न उनके सामने रखे जिनका उन्होंने बड़ी कुशलता से जवाब देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया।
यह कार्यशाला छात्राओं के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और उत्साहवर्धक रही। कार्यशाला में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रमेंद्र खंगारोत, अकेडमिक कॉर्डिनेटर डॉ. अन्नू माथुर और कल्चरल कॉर्डिनेटर मिस चैरी गोयल भी उपस्थित रहीं। अंत में हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. रत्ना शर्मा ने श्री चारण को धन्यवाद ज्ञापित किया।